तनवीर
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। हरिद्वार पुलिस द्वारा किरायेदारों का सत्यापन अभियान वृहद स्तर से चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के तहत 779 का मौके पर सत्यापन किया गया। किरायेदारी का सत्यापन न कराने वाले 106 मकान मालिकों पर कोर्ट चालान 10,50,000 व नगद 5000 जुर्माना भी पुलिस द्वारा लगाया है। पुलिस द्वारा 71 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर 21,500 का जुर्माना वसूला गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में लगातार किराये पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया जा है। पुलिस द्वारा ज्वालापुर, लक्सर, सिडकुल, रानीपुर, कनखल आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान किया गया। संदिग्धों की जांच पड़ताल भी पुलिस द्वारा की जा रही है।