अमरीश
हरिद्वार, 28 जनवरी। सिडकुल में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अधिवक्ता सचिन बेदी ने बताया कि महिला मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रही थी। लगभग 2 वर्ष पूर्व एक युवक ने महिला से मुलाकात कर उसका काम सिडकुल की किसी फैक्ट्री में लगवाने का आश्वासन दिया तथा आरोपी युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर तथा शादी का झांसा देकर कई बार महिला का शारीरिक शोषण किया।ं
जिसके चलते महिला गर्भवती हो गई। जैसे ही आरोपी युवक को महिला के गर्भवती होने की बात पता चली तो उसने महिला का गर्भपात कराने की नियत से उसे ऐसी दवाइयां खिलाई जिससे महिला का गर्भपात हो गया। महिला जब भी आरोपी युवक से शादी के संबंध में बात करती तो वह महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देता था। महिला ने पुलिस में शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज विवेचना प्रारंभ कर दी हैं। अब शीघ्र ही पीड़िता को न्याय मिल सकेगा।
- कोतवाली लकसर पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर , बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
- गोर्खाली महिला कल्याण समिति 28 दिसम्बर को करेगी बनभोज कार्यक्रम का आयोजन
- विडियो:-गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित ने किया क्रिसमस कार्यक्रम के विरोध का ऐलान
- जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड प्रभाग स्थापना दिवस समारोह आयोजित
- जिला बार संघ के वर्ष चुनाव में अध्यक्ष जसमहेंद्र सिंह मोंटू,सचिव विपिन चंद द्विवेदी बने


