हरिद्वार, 9 अक्तूबर। थाना सिडकुल पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी का मोबाइल झपटकर फरार हुए दो आरोपियांे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
7 अक्तूबर को सिडकुल स्थित कंपनी में काम करने वाले पुरुषोत्तम पांडे निवासी धीरवाली, ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर रॉकमैन कंपनी के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन छीनने के संबंध मे मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद झपटमारों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान काला गेट से आईएमसी चौक की ओर से नवोदय नगर की तरफ आ रहे बाइक सवार दो संदिग्धों पर शक होने पर रोककर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उनके पास से फैक्ट्री कर्मचारी से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्रियांशु पुत्र राकेश पाल निवासी टीन मार्केट, रावली महदूद थाना सिडकुल व दीपांशु पुत्र टीटू निवासी ग्राम खतौली थाना कोतवाली मुज़फ्फरनगर यूपी हाल निवासी रविदास मंदिर के पास रावली महदूद सिडकुल बताए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई शैलेन्द्र ममगई, हेडकांस्टेबल संजय सिंह व कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।


