तनवीर
हरिद्वार, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद के सभी थाना चौकियों के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया। पुलिस लाईन के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित योग शिविर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं माता निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट के प्रशिक्षकों ने अधिकारियों और जवानों को योग आसनों का अभ्यास कराया और योग के लाभ बताते हुए योग करने के सही तरीके सिखाए।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों मदन कुमार, विभा आर्या तथा सहज योग ट्रस्ट के सदस्यों मांगेराम पाल व विक्रांत तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। शिविर में एसपी क्राइम व ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी संचार विपिन कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखरचंद्र सुयाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


