पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी कर रहा श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 15 मई। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संकट में गरीब, असहाय, निर्धन, निराश्रितों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।

संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए आटा, दाल, चावल, चीनी, दाल, मसाले, साबुन आदि संगठन की ओर से निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों की सेवा में पदाधिकारी दिनरात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की सफलता सामाजिक संगठनों पर हैं। संगठन लगातार सामाजिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महाराज अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है। सड़कों के किनारे गुजर बसर कर रहे घूमंतू प्रवृत्ति के परिवारों को राशन किट के साथ सेनेटाइजर व मास्क भी दिए जा रहे हैं।

योगेश अग्रवाल व सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सेवा के इस पुनीत कार्य में प्रत्येक पदाधिकारी तन, मन, धन से अपना सहयोग दे रहा है। सड़कों पर घूम रहे पशुओं के लिए चारे पानी आदि की व्यवस्था संगठन की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। वैश्य समाज निस्वार्थ सेवाभाव से लाॅकडाउन में गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद में अपना योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, योगेश अग्रवाल, आशु गुप्ता, संजय अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *