तनवीर
Haridwar news
हरिद्वार, 13 अगस्त। मनसा देवी एवं चंडी देवी मंदिर पर पुलिस चौकी (आउट पोस्ट) सृजित की गयी है। दोनों पुलिस चौकी पर प्रभारी व स्टाफ की तैनाती भी की गयी है। मनसा देवी मंदिर चौकी पर 1 एसआई, 1 हेडकांस्टेबल, 2 होमगार्ड व 1 सशस्त्र गार्द भीड प्रबंधन की व्यवस्था संभालेंगे। चंडी देवी मंदिर आउट पोस्ट पर 2 हेडकांस्टेबल, 1 कांस्टेबल, 2 होमगार्ड, 1 महिला होमगार्ड भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था संभालंगे। नवसृजित पुलिस चौकीयों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी गयी है।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद मंदिरों पर भीड़ प्रबंधन के लिए व्यवस्था बनाने में जुटे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बड़ा फैसला लेते हुए मनसा देवी एवं चंडी देवी मंदिर परिसर में सुव्यवस्थित यात्रा के संचालन, भीड़ प्रबंधन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी सृजित करने के आदेश जारी किये है। सीओ सिटी की देखरेख में चौकी प्रभारी सहित तैनात पुलिस बल दोनों मदिरों पर व्यवस्था संभालेंगे।


