तनवीर
हरिद्वार, 4 दिसम्बर। लावारिस हालत में भटक रहे नाबालिक को लकसर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिला दिया। ग्राम तिलकपुरी भिक्कमपुर क्षेत्र में एक नाबालिक लड़के के लावारिस हालत में घूमने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उससे परिजनो सहित अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश की। लेकिन बच्चे के तुतलाकर बोलने के कारण कोई भी उपयोगी जानकारी नही मिल पायी। इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किया तो बच्चे का पता देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश होने व बच्चे के पथरी क्षेत्र स्थित अपनी नानी के घर में रहने की जानकारी प्राप्त मिली।
बच्चा संभवतः रास्ता भटकने के कारण पथरी से भिक्कमपुर लक्सर क्षेत्र में आ गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्चे परिजनों से संपर्क किया और उनके आने पर बच्चे को उनके हवाले कर दिया। बच्चे के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, कांस्टेबल विनय थपलियाल, अमित रावत, वीरेंद्र, नत्थी सिंह शामिल रहे।