विडियो:-होटल व्यवसायी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


गोलीकांड के पीछे नंदू व मंजीत महल गैंग के बीच टकराव बना वजह
लंदन में बैठे सरगना ने दी थी हत्या की सुपारी

हरिद्वार, 12 जून। खड़खड़ी में होटल व्यवसायी को गोली मारने के मामले के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने पंजाब से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी हरियाणा में झज्जर में जेल में बंद है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की तफ्तीश में गोलीकांड के पीछे नंदू व मंजीत महल गैंग की बीच टकराव और कोर्ट में पैरोकारी की वजह सामने आयी है। होटल व्यवसायी की हत्या के लिए विदेश से सुपारी दी गयी थी।

मायापुर चौकी में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 2 जून को खडखडी सूखी नदी पुल के पास अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों ने रोहतक के रहने वाले होटल व्यवसायी अरूण कुमार पुत्र सत्यवान को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरूण कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। अरूण कुमार के पिता की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए नगर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम का गठन किया गया।

जांच पड़ताल और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने हरिद्वार से मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अम्बाला, यमुनानगर, लुधियाना, फगवाडा तक यूपी, हरियाणा और पंजाब के लगभग लगभग 1000 से अधिक सीसीटीवी की जांच करने के साथ मुखविर तंत्र को भी सक्रिय किया। इलैक्ट्रोनिक सर्विलान्स के माध्यम से लगातार दिन-रात की मैराथन के दम पर पुलिस ने आरोपी मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी हरगोविन्द नगर थाना सिटी फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब व गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी बीडीओ बहराय नवांशहर पंजाब को खोधडा रोड जिला फगवाडा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी मानव हंस व गौरव कुमार तथा फरार हिमांशू सूद व बॉबी तथा शम्मी खान नन्दू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सदस्य है। नन्दू उर्फ कपिल वर्तमान मे लन्दन मे है। नंदू व मंजित महल गैंग मंे आपस मे टकराव है। मंजित महल ने वर्ष 2016 मे नन्दू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डॉक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी। तब से दोनो गैंग के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है । मंजित महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की हरियाणा में झज्जर जेल मे बन्द है। गौरव के मामा का लडका अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है ।

इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपनी गैंग के सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। हिमांशू सूद पर पंजाब मे कई मुकदमे दर्ज है। अरूण हत्या की प्लानिंग के तहत हिमान्शु को पिस्टल, वाहन आदि उपलब्ध कराये गये थे। प्लानिंग के तहत हिमान्शु, बॉबी, गौरव मानव व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमान्शु, बॉबी, गौरव लुधियाना से 2 पिस्टल लेकर हरिद्वार आए। 1 जून की रात मानव हंस व शम्मी खान पंजाब से बाईक पर हरिद्वार पहुंचे। हिमान्शु ने पहले से ही उन्हें होटल सन व्यू की फोटो भेजकर बताया था कि यहां कमरा लेना है। इसके कुछ समय बाद हिमान्शु, बॉबी, गौरव टाटा नैकसोन कार से रुडकी तक आये। रुडकी से शम्मी खान बाईक से हिमान्शु, बॉबी को लेकर होटल सन व्यू आया था। पांचों आपस मे जंगी एप्प से सम्पर्क मे थे जिससे कॉल ट्रेस न हो। 2 जून को हिमान्शु, बॉबी, मानव बाईक से अरुण की रैकी कर रहे थे तथा शम्मी खान पैदल रैकी कर रहा था। हिमान्शु और बॉबी के पास पिस्टल था। घटना के दिन हिमान्शु ने अपने पिस्टल से अरुण पर फायर किया तो वह मिस्स फायर हो गया। उसके बाद बॉबी ने अरुण को गोली मारी। गोली मारने के बाद शम्मी खान ट्रेन से ओर मानव हंस, हिमान्शु, बॉबी उसी बाईक से वापस चले गये। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *