तनवीर
शराब पीकर ड्राइविंग करने पर पुलिस ने किए 8 वाहन सीज
हरिद्वार, 20 सितम्बर। ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिए। नशे में वाहन चलाते पकड़े गए लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 35 अन्य लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 हजार जुर्माना वसूल किया है। नशे में वाहन चलाने के कारण हो रही दुघर्टनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने बीती रात चंडी चौक, शिवमूर्ति, रोड़वेज बस स्टैंड, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चला रहे 8 चालकों को पकड़ लिया और वाहन सीज कर दिए। इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 35 लोगों का मौके पर ही चालान कर 22 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया।