पाॅलीथीन के खिलाफ अभियान चलाएंगे लघु व्यापारी

Business Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार, 26 फरवरी। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन लघु व्यापारी नेता जय सिंह बिष्ट ने किया बैठक में तय किया गया आगामी मार्च माह से नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत पॉलिथीन का प्रयोग स्वयं लघु व्यापारी प्रतिबंधित करने के लिए जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा वहीं आने वाले आम वक्ताओं को खरीदारी वस्तु कपड़े के थैलों में ही दी जाएगी। बैठक के माध्यम से मांग की भारत सरकार व राज्य सरकार के संरक्षण में राज्य फेरी नीति नियमावली को युद्धस्तर पर सक्रिय रूप से सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्र के न्याय पंचायतो, इत्यादि क्षेत्रो में हाट बाजार वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किये जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व की फेरी समिति की बैठक में नगर निगम प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों की सहमति के साथ निर्णय लिया गया था शीघ्र ही तीन वेंडिंग जोनों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का चिन्हीकरण कर प्रतिरूप में लघु व्यापारियों को स्थापित किये जाने की कार्रवाई को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि पूर्व की फेरी समिति के निर्णय को अमल में लाकर शीघ्र ही चिन्हित वेंडिंग जोनों में स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को संवैधानिक रूप दिया जाए ताकि महाकुम्भ मेला 2021 को दृष्टिगत रख शहरी क्षेत्र में स्थायी रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारी (स्ट्रीट वेंडरो) को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित कर राज्य सरकार का संरक्षण दिया जा सके। लघु व्यापारी की जिला कार्यकारणी की बैठक में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, छोटेलाल शर्मा, मोहनलाल पाल, प्रभात चैधरी, सादु शरण पंडित, मनीष शर्मा, गौरव चैहान, श्यामजीत, मोतीराम, सुरेश शर्मा, सोनू रावत, जय भगवान, तस्लीम अहमद, अमरजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *