एक मंच पर आए तीन व्यापारी गुट

Business Politics
Spread the love

प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखड का गठन किया
हरिद्वार, 26 फरवरी। जनपद के तीन व्यापार मण्डलों ने एक मंच पर आकर प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड का गठन किया है। संजीव चैधरी को नवगठित व्यापार मण्डल का प्रदेश अध्यक्ष तथा शिवकुमार कश्यप को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। हरिद्वार, रूड़की, देहरादून के व्यापारियों को मिलाकर एक संरक्षक मण्डल का गठन भी किया गया है। जिसमें प्रदीप चैधरी, राकेश बजरंगी, मुकेश भार्गव, मनोज सिंघल, ठाकुर सुरेश सिंह, विश्वनाथ कोहली, पंकज मेसूर, शंभुनाथ शर्मा, सुरेश भाटिया, भारत भूषण कालरा, वीरेंद्र कीर्तिपाल, डा.राजेंद्र पाराशर आदि को शामिल किया गया है। संरक्षक मण्डल ने जल्द ही हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल का चुनाव कराने की घोषणा की है। एकजुट हुए व्यापारिक संगठनों में नीरज सिंघल की अध्यक्षता वाला प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, संजीव चैधरी गुट का व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड तथा राकेश बजरंगी व शिवकुमार कश्यप का प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शामिल हैं। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नवगठित व्यापार मण्डल के संरक्षक प्रदीप चैधरी ने कहा कि व्यापार मण्डलों के गुटों में बंटे होने से व्यापारियों की ताकता कमजोर हो रही थी। कुछ लोग निजी संस्थाओं के रूप में व्यापार मण्डलों को चला रहे थे। नवगठित व्यापार मण्डल आम व्यापारियों की राय से चलेगा। जल्द ही शहर व्यापार मण्डल के चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें शहर का प्रत्येक व्यापारी वोट देकर अध्यक्ष का चुनाव करेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग निजी काम निकलवाने के लिए अधिकारियों की चापलूसी करते हैं तथा राजनीतिक दलों में पद पाने के लिए व्यापारियों का इस्तेमाल करते हैं। व्यापारियों के मंच पर आने से उन पर अंकुश लगेगा। राकेश बजरंगी ने कहा कि नवगठित व्यापार मण्डल प्रदेश के सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाकर व्यापारियों को उनकी खोई पहचान वापस दिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्उल में किसी राजनीतिक दल का कोई दखल नहीं होगा। व्यापारियों का निजी हितों के लिए इस्तेमाल बंद कराया जाएगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि व्यापारियों की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बिना राजनीतिक दखल के व्यापारियों के हितों के लिए काम किया जाएगा। जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि पूरी निष्ठा से व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। जो विश्वास व्यापारियों व संरक्षक मण्डल ने उन पर व्यक्त किया है। उसे पूरा किया जाएगा। इस दौरान डा.नीरज सिंघल, श्रवण गुप्ता, गौरव मेहता, सतीश चन्द्र शर्मा, सुरेश भाटिया, प्रवीण जिन्दल, अजय अरोड़ा, राम अरोड़ा, तेज प्रकाश साहू, विशाल गर्ग, राजन कौशिक, मुन्ना भागवत, सुरेश कुमार बंसल, राजीव तुम्बड़िया, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर श्रोत्रिय, आदेश मारवाड़ी, सुमित अरोड़ा, संजीव वर्मा, पंकज स्वन्नी, विशाल मूर्ति भट्ट, राजकुमार गुप्ता, लल्लू सिंघल, गुलशन भसीन, प्रदीप अग्रवाल, विपिन शर्मा, राजीव गर्ग, महेंद्रे अरोड़ा, आशीष शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *