ब्यूरो
हरिद्वार, 9 सितम्बर। स्थानीय कलाकारों द्वारा फिल्माए गए हरियाणवी गाने के पोस्टर की लॉचिंग 11 सितम्बर को की जाएगी। आरकेके फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले फिल्माए गए गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। गाने की शूटिंग हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी है। पथरी शिवालिक नगर आदि क्षेत्रों में गाने की शूटिंग हुई। डारयेक्शन रोहित कुमार, गायन रूपक के द्वारा गाया गया है। गाने में लीड अभिनय मेघा राजपूत, अनुपम कश्यप ने फिल्माया है।
हरियाणवी गायक रूपक द्वारा गाने को फिल्माया गया है। सहयोगी कलाकार राहुल पालीवाल, सुमित कर्णवाल, रोहित सती, आशा वाणी, आशु उज्जवल एवं गाने की एडिटिंग फैजान एवं कैमरामेन लवकेश शर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया। रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाने की शूटिंग हरिद्वार में ही की गयी है। निश्चिततौर पर लोगों को गाना पसंद आए। 11 सितम्बर को गाने की पोस्टर लॉचिंग की जाएगी।
हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को मौका मिल सके। वह अपना भविष्य फिल्म कैरियर से जोड़ सकें। लगातार डांस, गायन एवं अभिनय करने वाले कलाकारों को आरकेके फिल्म प्रोडक्शन प्रोत्साहित कर काम देने का काम कर रहा है। कई फिल्में भी बनायी गयी हैं। जो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हुई