प्रकाश स्पोर्टस, नवयुवक क्रिकेट एकेडमी एवं नाइनटी नाइन क्लब ने जीते लीग मैच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग

हरिद्वार, 21 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेेट लीग के नौंवे दिन मंगलवार को प्रकाश स्पोर्टस व वीजी स्पोर्टस तथा नवयुवक व पैसीनेट के बीच लीग मैच खेले गए।
प्रकाश स्पोर्टस व वीजी स्पोर्टस के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए। जिसमें उत्कर्ष ने 69, मौहम्मद जिशान 64, अनिकेत ने 23 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से देव गोस्वामी, तेजस कौशिक व नयन त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 40 ओवर में 184 रन ही बना सकी और प्रकाश स्पोर्टस ने 15 रन से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से कुशाग्र 36, नयन त्यागी 26, तेजस कौशिक 23, अर्श मलिक 22 व अर्णव सैनी ने 21 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से सनत खुराना 3, तन्मय बंसल 2, मौहम्मद शादाब और अनिकेत ने 1-1 विकेट लिया। प्रकाश स्पोर्टस के आलराउंडर अनिकेत को मैन आफ द मैच चुना गया।
नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट 31.5 ओवर 86 रन पर आउट हो गयी। पैसीनेट की तरफ से ऋषभ सिंह ने 34 रन बनाए। नवयुवक की तरफ से मौहम्मद शाद, कार्तिक, ऋतिक ने 2-2, हेमंत खन्ना व अक्ष ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नवयुवक ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। नवयुवक की तरफ वंश 29 और कार्तिक ने 34 नाबाद रन बनाए। नवयुवक के आलराउंडर कार्तिक को मैन आफ द मैच चुना गया।
लकसर क्रिकेट एकेडमी व नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब के बीच जमालपुर ग्राउंड पर खेल गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 253 रन बनाए। जिसमें ऋतिक 65, शुभम 38, रजनीश मिश्रा 25, संस्कार 24, अनिकेत भंडारी व आदित्य कुमार ने 22-22 रन बनाए। लकसर की तरफ से देवाशीष व इशान अंसारी ने 2-2, शांतनु प्रताप व वैभव ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लकसर 38 ओवर में 133 रन पर आउट हो गयी और नाइनटी नाइन ने 120 रन से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ से इशान अंसारी 30, सौम्य 29, प्रफुल्ल शर्मा ने 23 रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ आर्यन बिष्ट, रणवीर सिंह व वेदांत कुमार ने 2-2, हैप्पी पाल, ऋतिक कुमार व मिलन कुमार ने 1-1 विकेट लिया। नाइनटी नाइन के आलराउंडर ऋतिक कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों कमल बहुखंडी, चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान, योगेश, पारस चौहान, मौहम्मद शाहनवाज, चिराग कथूरिया तथा स्कोरिंग रितेश यादव, देव सेठी व वीरेंद्र सिंह ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को बी ग्रुप में जिमखाना व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर लीग मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *