पीआरडी जवान ने लौटाया सड़क पर गिरा मिला बैंक चैक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 जुलाई। पीआरडी जवान ने सड़क पर गिरे मिले चैक को उसके स्वामी को लौटाकर समाज के लिए उदाहरण पेश किया है। एसएसपी कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान महिपाल कुमार डयूटी समाप्त कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान फाउंड्री गेट के पास उसे सड़क पर गिरा एक चेक मिला। महिपाल कुमार ने संबंधित बैंक में संपर्क कर चैक जारीकर्ता का मोबाइल नंबर पता किया और उससे संपर्क कर चैक लेने के लिए अगले दिन पुलिस कार्यालय आने के लिए कहा।

पुलिस कार्यालय पहुंचे बिट्टनपाल पुत्र सोहनपाल सिंह निवासी मलीन गोटिया बदांयू हाल निवासी नवोदय नगर ने पहचान पत्र दिखाया और बताया कि उसकी जेब से एचडीएफसी बैंक का चैक गिर गया था। चैक खाने पर वह रात भर परेशान रहा। पुलिस कार्यालय से फोन आने पर उसे राहत मिली। तथ्यों की पुष्टी करने के बाद पीआरडी जवान महीपाल कुमार ने चैक बिट्टनपाल के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बिट्टन पाल ने पुलिस जवानों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *