प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया फाग उत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 7 मार्च। प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलाकारों व पत्रकारों ने होली पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है।

जिनमें से होली तथा दीपावली का अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि होली पर्व में सभी अपने भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं। जिससे समाज में सौहार्द्र तथा आपसी प्रेम की भावना सुदृढ़ होती है। भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरी ने सभी को आशीर्वाद और होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी होली की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि आपसी सौहार्द्र बनाते हुये हर्षोल्लास के वातावरण में होली मनायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी को रंग पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जनपद वासियों से आपसी सौहार्द से पर्व मनाने तथा कानून का पालन करने का आह्वान किया।

प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों का उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य सहित प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शांतिकुंज की टोली ने सरस्वती वंदना व फाग गाकर की।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, ओम प्रकाश जगदग्नि, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, महामंत्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष गंगा सभा नितिन शर्मा, विशाल गर्ग, विक्रम भुल्लर, सुनील सेठी आदि ने प्रतिभाग कर शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालो का उत्साह वर्धन किया। अध्यक्ष प्रेस क्लब श्रवण कुमार झा, महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, समारोह सचिव डा.मनोज सोही, कोष सचिव सुनील पाल, कार्यक्रम संयोजक दीपक नौटियाल संयोजक समिति के सुभाष कपिल, डा.हिमांशु द्विवेदी, सुदेश आर्य, केके पालीवाल, मनोज रावत, मुकेश वर्मा, विकास झा, अवधेश शिवपुरी, काशीराम सैनी, शैलेंद्र सिंह, मंजू नेगी, मेहताब आलम, अनिल भास्कर, कुलभूषण शर्मा सहित प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकार व उनके परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *