तनवीर
हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था हरिद्वार प्रेस क्लब पंजीकृत के वार्षिक चुनाव की सरगरमियाँ तेज हो गई है आज प्रेस क्लब चुनाव वर्ष 2025- 26 के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। प्रेस क्लब के चुनाव 29 मार्च को होंगे उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रेस क्लब के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि हरिद्वार प्रेस क्लब पंजीकृत के तीन पदों, अध्यक्ष, महासचिव और कार्यकारणी के सदस्यों के लिए चुनाव होगा। प्रेस क्लब के चुनाव में 122 मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। इसके लिए 25 मार्च को नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे। 26 मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे। नामांकन पत्र वापसी 27 मार्च को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक होगी जबकि इस से पूर्व उसी दिन दोपहर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन पत्र की जांच होगी। आवश्यक पड़ने पर 29 मार्च दिन शनिवार को मतदान कराया जायेगा। 29 मार्च को दोपहर 2:00 बजे तक मतदान के बाद उसी दिन शाम 3:30 बजे से मतो की गिनती शुरू होगी। देर शाम तक चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रिया आचार्य किशोरी दास वाजपेई सभागार प्रेस क्लब हरिद्वार में संपन्न होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार खन्ना व संजीव शर्मा ने सभी सदस्यों से चुनाव में सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है।



