विडियो:-मुरादाबाद से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी,कई घायल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। मुरादाबाद से देहरादून आ रही यूपी रोडवेज की बस दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। बस में 38 से 40 यात्री सवार थे। बस दुर्घटना में 31 सवारियों को चोटें आई है। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस दुर्घटना में तीन की हालत गंभीर है, मरीज को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

मेला कंट्रोल भवन के पास ऊंचा पुल हाईवे से दीनदयाल पार्किंग के एंट्री गेट पर अचानक पलटकर ऊपर से नीचे गिर गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकारमच गई। हादसे की सूचना पर रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी व पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर घायल यात्रियों को स्थानीय दुकानदारों व राह चलते लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस एवं चेतक द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर चोटिल को हायर सेंटर भी भेजा गया है।बाकी यात्री कुशल है।

बस गिरने के बाद भी काफी देर तक स्टार्ट रही।बस के पहिए घूमते रहे।बस गिरने से नीचे खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गयाहै बस पलटने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में भरती घायल अलग-अलग कारण बता रहे हैं।

हादसे में दिव्या निवासी देहरादून, सुमन निवासी हरिद्वार, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं। जबकि सुमन निवासी हरिद्वार को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *