तनवीर
हरिद्वार 11 सितंबर उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की स्थिति एवं राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आगमन प्रदेशवासियों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है। प्रभावित परिवारों के बीच उनकी उपस्थिति ने न केवल राहत एवं बचाव कार्यों को नई गति दी है, बल्कि लोगों में आशा और विश्वास का संचार भी किया है। उनका यह कदम केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति करुणा और उत्तराखंड की जनता के साथ अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, केंद्रीय राज्यमंत्री , अजय टम्टा, सांसद गढ़वाल, अनिल बलूनी, सांसद नैनीताल , अजय भट्ट, सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से उत्तराखंड निश्चित रूप से इस संकट से उबरकर एक मजबूत और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर होगा।


