विडियो:-पावर लिफ्टिंग में दो गोल्ड जीतकर प्रिंस कुमार ने किया हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 जनवरी। देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम में इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की और से 18 से 21 जनवरी तक आयोजित की गयी श्री सुब्रत क्लासिक नेशनल फुल पावर लिफ्टिंग एंड डैडलिफ्ट चैंपियनशिप में भाजपा नेता जगजीवन राम के पुत्र प्रिंस कुमार ने दो गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जगजीवन राम के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। डीएवी जगजीतपुर के कक्षा 11 के छात्र प्रिंस कुमार ने फुल पावर लिफ्टिंग में 205 किलो भार वर्ग एवं 165-100 किलो भार वर्ग में दोे गोल्ड मेडल जीते हैं।

प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है। जिसके लिए वे निरंतर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे खानपान के मामले में विशेष सतर्कता बरतते हैं। पावर लिफ्टिंग शरीर शौष्ठव से जुड़ा खेल है। जिसके लिए पोषक आहार लेना जरूरी है। डाइट के साथ प्रतिदिन 2-3 घंटे अभ्यास करते हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि खेलों में उच्च स्तरीय प्रदर्शन के लिए अभ्यास की निरंतरता और एकाग्रता बेहद जरूरी है। इसलिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं।

परिवार का सहयोग भी बेहद जरूरी है। परिवार से मिल रहे सहयोग से ही वे सफलता हासिल कर पाए हैं। भाजपा नेता जगजीवन राम ने बताया कि प्रिंस कुमार इसके पूर्व भी चार बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। जगजीवन राम ने कहा कि खेल कैरियर का बड़ा माध्यम बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं। युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और पढ़ाई के साथ खेलों में कैरियर बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *