पार्टी ने मौका दिया तो ज्वालापुर विधानसभा सीट डालेंगे कांग्रेस की झोली में-विशाल राठौर

Haridwar News Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 6 नवम्बर। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर ने उम्मीद जतायी है कि यदि उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी रण में उतरने का मौका मिला तो ज्वालापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की है। लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे विशाल राठौर को सीट से संबंधित तमाम आंकड़े जुबानी याद हैं।

एसएस न्यूज से बात करते हुए विशाल राठौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139 बूथ है। सामाजिक आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर सबसे ज्यादा 38 हजार मुस्लिम, 33 हजार दलित, जिनमें 30 हजार रविदास समाज तथा तीन हजार बाल्मिीकि समाज के लोग हैं। क्षेत्र में सिख मतदाताओं की संख्या 3 हजार है।। चौहान समाज के 4 हजार मतदाता हैं।

राठौर के अनुसार वे स्वयं रविदास समाज से आते हैं। रविदास समाज के 30 हजार मतदाताओं में उनके गोत्र राठौर के 4 हजार मतदाता हैं। ऐसे में इसका भी फायदा उन्हें मिलेगा। विशाल राठौर ने कहा कि लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग भी कांग्रेस से जुड़े हैं। क्षेत्र के युवा भी निरंतर उनके साथ जुड़ रहे हैं। विशाल राठौर ने कहा कि बड़े बड़े वादे कर केंद्र की सत्ता में आयी मोदी सरकार व उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है।

2017 में लोगों ने पीएम मोदी के उत्तराखण्ड को डबल इंजन सरकार देने के वादे पर विश्वास कर भाजपा को वोट दिया था। लेकिन भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया। पांच साल बाद भी ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में समस्यायें जस की तस बनी हुई हैं। रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी डबल इंजन सरकार लोगों को उपलब्ध नहीं करा पायी है। बूथ लेवल पर कार्य करते हुए लोगों को पार्टी की विचारधारा व नीतियों से जोड़ने में भी उन्हें सफलता मिली है।

विधानसभा क्षेत्र का पूरा समीकरण उनके पक्ष में है। ज्वालापुर सीट को कांग्रेस की झोली में डालने के लिए उनकी तैयारी भी पूरी है। यदि पार्टी ने मौका दिया तो ज्वालापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत तय है। विधायक चुने जाने पर क्षेत्र में चिकित्सा व शिक्षा सुविधाओं की स्थापना करने के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ किसानों की समस्याएं दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सड़क, पेयजल, बिजली आदि समस्याओं को भी दूर कराया जाएगा।
विशाल राठौर ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार शुरू से ही कांग्रेस से जुड़ा रहा है। कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्तमान में वे कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता पद पर रहकर पार्टी की सेवा कर रहे हैं। उनके दादा स्वर्गीय मुकुंदलाल राठौर 1952 में कांग्रेस के टिकट पर सभासद चुने गए तथा लगातार 6 बार सभासद रहने के साथ नगर पालिका के वाईस चेयरमैन भी रहे।

पिता बलराम राठौर भी कांग्रेस की और से सभासद रहे हैं। उनके ताऊ भगवानदास राठौर दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं। राजनीतिक परिवार से होने के चलते अनुभव व चुनावी रणनीति की भी उन्हें गहरी समझ है। एमसीए तक शिक्षा प्राप्त विशाल राठौर रिलायंस सहित कई नामी कंपनियों में सेवा दे चुके हैं। विशाल राठौर के भाई बहन सरकारी सेवाओं में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *