तनवीर
हरिद्वार, 19 फरवरी। एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा को अखिल भारतीय सनातन परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा को जिम्मेदारी प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा।
श्रींमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने डा.सुनील कुमार बत्रा को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में डा.सुनील बत्रा के सराहनीय कार्यों व सनातन के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त कि प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा अखिल भारतीय सनातन परिषद को देशव्यापी प्रसार, विस्तार, आकार व मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह करते हुए सबको साथ लेकर अखिल भारतीय सनातन परिषद को मजबूती प्रदान करेंगे। डा.सुनील कुमार बत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है।
फोटो नं.7-प्रोफेसर सुनील बत्रा को बधाई देते श्रीमहंत रविंद्रपुरी