जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़,गेस्ट हाऊस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार। गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का कलियर थाना पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने जिस्मफरोशी में लिप्त 8 महिलाओं समेत 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देह व्यापार के लिए लाई गई नाबालिक को भी आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया।

पुलिस को काफी समय से गेस्ट हाऊस में जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में एसएसपी के निर्देश पर देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके चलते एसपी देहात व सीओ रुड़की के प्रयवेक्षण में टीमें गठित की गई।

गठित पुलिस व एएचटीयू की टीम को कलियर क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना मिलने पर टीम ने रहमत साबरी गेस्ट हाऊस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 08 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा देह व्यापार के लिए लाई गई नाबालिक का भी रेस्क्यू कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। वह अपने गेस्ट हाऊस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया था। जिसके खिलाफ थाने में पूर्व में भी देह व्यपार के चार मुकदमें दर्ज है।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (गेस्ट हाउस संचालक), आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर, मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छजलैट मुरादाबाद, अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताए गए हैं, साथ ही 8 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *