कैलासेश्वर महादेव के दर्शन से होती हैं मनोकामना पूर्ण-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

Dharm
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 30 जुलाई। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव ही सृष्टि के रचियता, पालनकर्ता एवं संहारकर्ता हैं। शिव कृपा से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शास्त्री ने बताया कि जो भी सच्ची श्रद्धा से शिव का रुद्राभिषेक करता है। शिव उसकी मनोकामना को पूर्ण करते है। शास्त्री ने बताया भागवत परिवार द्वारा हर वर्ष श्रावण माह में रुद्राभिषेक किया जाता है।

उसी का फल इस वर्ष भागवत परिवार को प्राप्त हुआ है। स्वयं केलासेश्वर महादेव एक भक्त के माध्यम से चल कर कैलाश मानसरोवर श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर में आकर भक्तां को दर्शन दे रहे हैं। शास्त्री ने बताया कि जो भी भक्त महादेव का दर्शन करेगा। उसकी समस्त मनोकामना महादेव पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर सोनिया गुप्ता, किशोर कुमार गुप्ता, सुषमा त्यागी, पवन त्यागी, हेमा भंडारी, सुनीता वशिष्ठ, शांति दर्गन, बिना धवन, अमित भारद्वाज, विजेंद्र गोयल, विकाश गोयल, अशोक गुप्ता, डा.अंशु गुप्ता, प्रेरणा तनेजा, शिवम तनेजा, शालू आहूजा, रेखा आर्य, जगदीश शर्मा, दीपक मण्डल, राकेश आर्य, मोहानी शर्मा, पारुल शर्मा, आनंद चतुर्वेदी, सीमा अरोड़ा, ऋषभ अरोड़ा आदि ने रुद्राभिषेक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *