तनवीर
हरिद्वार:-रामघाट बंसल गेस्ट हाउस के के किचन में अजगर निकलने से हडंकप मच गया। गेस्ट हाउस स्वामी ने वन विभाग की टीम को अजगर होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को किचन से बड़ी मशक्कत के साथ पकड़ा। अजगर करीब 5 फुट लंबा था।बरसात के चलते सांप निकालने की घटनाएं शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही है।
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि लोगों को जागरूक रहना चाहिए। जहरीले सांप अजगर निकालने की घटनाएं लगातार हो रही है।जंगली जानवर शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। रिहायशी क्षेत्र में सांप देखने पर वन कर्मियों की मदद अवश्य लेनी चाहिए।