जनसरोकारों के लिए कार्य कर रहे भाजपा कार्यकर्ता-राजन मेहता

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजन मेहता के संयोजन ज्वालापुर स्थित नूतन ओजस हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं राजन मेहता ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आपके द्वारा दिया रक्त किसी का जीवन बचाता है। युवा पीढ़ी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान शिविर का आयोजन कर राजन मेहता ने सहरानीय कार्य किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजन मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।

जनसरोकारों को लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सजग रूप से काम कर रहा है। आपके द्वारा दिया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा कर सकता है। जीवन अमूल्य है। इसकी रक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। रक्त दान करने वालों में प्रमुख रूप से नितिन खंडूरी, मनमोहन मल्होत्रा, नितिन वालिया, लवी चैहान, मनोज वर्मा, सत्येंद्र यादव, नीरज मंगल, आशीष मेहता, धर्मेश चैहान, हनी, रविंद्र बिष्ट, कुमारी अशिका चैहान, श्रीमती सारिका आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *