राजीव शर्मा ने जनसपंर्क कर विकास कार्यो के नाम पर मांगे वोट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने वार्ड 8 और वार्ड 11 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि वे किए गए विकास कार्यो के नाम पर वोट मांगने आए हैं। नगर पालिका को विकास के मार्ग पर बहुत तेजी से बढ़ाने में राज्य सरकार ने भी दिल खोलकर सहयोग किया है। क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज की समस्या बोर्ड बनने के बाद अति शीघ्र दूर कर की जाएगी। 5 साल का कार्यकाल और विकास कार्यो पर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

जिसमें विकास ही हमारी जन सेवा का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि सुभाष नगर जलभराव की समस्या को दूर किया गया। साथ ही हाई मास्क लगाकर पूरे क्षेत्र को सुनहरा बनाया। उन्होंने कहा कि जनता झूठे और लुभावने वादों में आने वाली नहीं है जो लोग कभी जनता के बीच नहीं आए वह लोग वोट मांगने के अधिकारी भी नहीं है।

ज़िला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि राजीव शर्मा को पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अपार जन आशीर्वाद मिल रहा है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों पर जनता 23 जनवरी को मुहर लगाने के लिए तैयार है। चुनाव सह सयोजक व मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि राजीव शर्मा सहित भाजपा के सभी प्रत्याशियोंको सभी जाति वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है।
जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से सभासद प्रत्याशी अरुणा देवी, सभासद प्रत्याशी डा.राजकुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा नेत्री किरण सिंह, भाजपा नेता अनिल राणा, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा पवनदीप, युवा नेता गौरव रौतेला, महिला नेता निर्मला चिलबल, बबीता, गौरव गुर्जर व सोमेंद्र धीमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *