राजलोक विकास समिति ने लगाया जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


जलसंस्थान की लापरवाही से गंभीर जल संकट का सामना कर रही राजलोक कालोनी-विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 26 अप्रैल। राजलोक विकास समिति ने बैठक कर कालोनी में जल संस्थान की लापरवाही के प्रति रोष व्यक्त किया है। बैठक को संबोधित करते हुए राजलोक विकास समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से स्वीकृत राजलोक कालोनी जल संस्थान की लापरवाही से वर्तमान में गंभीर जल संकट का सामना कर रही है। लगभग 250 घरों वाली कालोनी में जल संस्थान की जलापूर्ति व्यवस्था अत्यंत अव्यवस्थित और असंतोषजनक बनी हुई है।

कालोनी के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध ही नहीं है। जहां पानी आता है, वहां का ट्यूबवेल आए दिन खराब रहता है। सप्ताह में दो से तीन बार जलापूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे कालोनी में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विपिन गुप्ता ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों का रवैया भी बेहद उदासीन और लापरवाह है। शिकायतों के बावजूद समय पर समाधान नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कई बार फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दिया जाता।

जल संस्थान के इस रवैये को सहन नहीं किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी समिति पीछे नहीं हटेगी। सचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दो दिनों के भीतर जल संकट का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो समस्त कालोनीवासी एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे और व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है और उसकी अनुपलब्धता को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव धीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, रणदीप राणा, योगेंद्र शर्मा, राजन चौधरी, सहसचिव यज्ञ शर्मा एवं अमित गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं मोहित शर्मा सहित राजन चौधरी, रणदीप राणा, योगेंद्र शर्मा, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण सैनी, विजय पाल सिंह, आशीष लोहट, अंकुर गुप्ता, प्रदीप चौहान, सुमित गुप्ता, स्वरूप सिंह, संदीप, मनीष, विकास, सुनीत कुमार, पंकज कुमार, दीपक चौहान, सहदेव, विवेक सहित कई कालोनीवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *