तनवीर
हरिद्वार, 2 मार्च। राजलोक विकास सेवा समिति एवं ओजस अस्पताल ज्वालापुर द्वारा कुशवाहा धर्मशाला राजलोक कालोनी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, इसीजी आदि जांच करने के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी एवं आयुष्मान से मिलने वाली चिकित्सा सेवा की जानकारी प्रदान दी गई। शिविर का राजलोक कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने लाभ उठाया।
डा.रागिनी अग्रवाल ने बताया कि आगे भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर माह की 17 तारीख को ओजस अस्पताल में हिड्डी एवं केलशियम जांच शिविर में हड्डी से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच की जाती है.
शिविर में राजलोक विकास सेवा समिति के विपिन गुप्ता, रंजीत कुमार, राजन चौधरी, जयकिशन शर्मा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, अमरीश गुप्ता, पंकज गुप्ता, रणदीप राणा, अमित गोयल, योगेंद्र शर्मा, आरके राम, यज्ञदत्त शर्मा, सुमित गुप्ता, बालेंद्र निराला, श्याम सिंह, एसबी जोशी, हरिप्रसाद कुशवाहा, सोमवीर कुमार मौजूद रहे। डा.रागिनी अग्रवाल, डा.नितिन खंडूरी एवं उनकी टीम ने चिकित्सा शिविर में सेवाएं प्रदान की।