राकेश वालिया
अनिल बिष्ट महामंत्री व मनोज कश्यप चुने गए कोषाध्यक्ष
पत्रकारोें और संगठन को सशक्त बनाने के लिए उठाएंगे महत्वपूर्ण कदम-राकेश वालिया
हरिद्वार, 1 अप्रैल। मंगलवार को संपन्न हुए जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.) की कार्यकारिणी के चुनाव में राकेश वालिया पुनः अध्यक्ष और अनिल बिष्ट महामंत्री चुने गए। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में राकेश वालिया अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री व मनोज कश्यप संगठन के कोषाध्यक्ष चुने गए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया ने जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के सदस्यों और पत्रकारों के हितों और संगठन को सशक्त बनाए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। राकेश वालिया ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। नवनिर्वाचित महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों का एक परिवार हैं।
उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने उन्हें पुनः महामंत्री पद का दायित्व सौंपा है। उस विश्वास को कायम रखते हुए पत्रकार हित में कार्य करेंगे और जिला प्रेस क्लब के माध्यम से सरकार से पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाने की मांग करेंगे। कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर नौशाद अली, राकेश वर्मा, सनोज कश्यप, केशव चौहान, मनोजानंद ठाकुर, कमल अग्रवाल, प्रवीण कश्यप, सद्दाम हुसैन, रोहित वर्मा, मोहम्मद नदीम, अशोक पांडे, गणेश भट्ट, दीपक झा, सरविंदर कुमार, विजय प्रजापति, सागर कुमार, अवधेश भूमि, कमल शर्मा आदि सहित जिला प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।


