तनवीर
शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन, गार्ड नियुक्त करने, सीसीटीवी सुचारू रखने, हुड़दंग की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। नए साल पर होटलों मंें आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लेकर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ गोष्टी का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। 31 दिसम्बर एवं नए साल पर होटलो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर स्थित होटल विनायक में क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेन्ट, होम स्टे संचालको के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने सभी होटल संचालको को 31 दिसम्बर की शाम एवं आगामी दिनों पर होटलो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को शान्ति पूर्ण तरीके से साम्प्रदायकि सौहार्द के साथ मनाने एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रमो के अवसर पर असामाजिक तत्वो द्वारा आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी।
कोतवाली प्रभारी ने निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने होटल, रेस्टोरेन्ट, होम स्टे आदि के बाहर पार्किंग में गार्ड नियुक्त करें। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे एवं जाम न लगे । सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रखने, कार्यक्रमो में किसी भी प्रकार के हुडदंग एवं घटना होने की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश भी दिए। गोष्ठी मे एसएसआई नितिन चौहान, गैस प्लांट चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत व होटल संचालक मौजूद रहे।


