तनवीर
हरिद्वार, 18 अक्टूबर। एडवोकेट राव शाहबाज अली को युवा कांग्रेस का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। जिला सचिव बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर का आभार व्यक्त करते हुए राव शाहबाज अली ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरू से ही काँग्रेस की नीतियों व विचारधारा में विश्वास रखते हैं। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी की रीति नीतियों का जन जन में प्रचार किया जाएगा।
साढ़े 6 वर्षो में बीजेपी ने देश को पीछे धकेलने का कार्य किया है। कांग्रेस शासनकाल में देश की तुलना चीन अमेरिका जैसे विकशित देशांे से होती थी। एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश में आर्थिक हालात निरंतर बिगड़ते जा रहे हैं। बेरोजगारी व महंगाई लगातार बढ़ रही है। पढ़े लिखे युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। गरीब मजदूर के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। ऐसी जनविरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस निरंतर संघर्ष करेगी। एडवोकेट राव शाहबाज अली को जिला सचिव बनाए जाने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बधाई देते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी।
भाजपा जनता की उन उम्मीदों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़ा संघर्ष छेड़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही परिवर्तन ला सकते हैं। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने के लिए अभियान शुरू करना चाहिए।