गौरव रसिक
हरिद्वार, 19 अप्रैल। राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से निशुल्क राशन वितरण की पहल की गई है। जिसके तहत कोटेदारों की ओर से लाभार्थियों को राशन वितरण शुरू कर दिया गया। इस दौरान कोरोना से बचाओ के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित राशन की दुकान पर कोटेदार अर्चिन जोहरी की ओर से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया।
सभी लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल दिया गया। वार्ड नंबर 55 के पार्षद विकास कुमार ने कहा है कि राशन वितरण के दौरान कोरोना से बचाव लिए शासन से जारी निर्देशों का पालन होता पाया गया। राशन वितरण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए शासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही लोगो को साफ सफाई के साथ साथ बार-बार हाथ को साबुन या सैनिटाइजर करने के लिए बताया जा रहा है। जगजीतपुर पीठ बाजार में राशन वितरण के दौरान राशन डीलर की ओर से सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई मशीन में अंगूठा लगवाने के पूर्व लोगों को हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिया गया।
सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए लोगों से अंगूठा लगवाया गया फिर राशन वितरण किया गया। समाजसेवी गौरव रसिक ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते गरीबों को खाने की समस्या होने लगी है। लोगों को भोजन मिल सके। इसके लिए सरकार ने निशुल्क राशन व्यवस्था की है। जिसमें चावल दिया जा रहा है। राशन डीलर अर्चिन जोहरी ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन से जारी निर्देश का पालन सभी के लिए अनिवार्य है जिसका पालन किया जा रहा है।