नशे की बिक्री पर लगे पूर्ण रूप से प्रतिबंध-रवि बहादुर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 अक्तूबर। शहर में स्मैक, चरस, सुल्फा, गांजा, शराब आदि मादक पदार्थो के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग को लेकर देवपुरा चौक पर धरना दे रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के सकारात्मक कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यकर्ताओं के बीच धरने पर पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अवैध शराब, स्मैक, चरस, सुल्फा, गांजा आदि पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है।

धर्मनगरी की मान मर्यादाओं को भी ठेस पहुंचायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी ललतारौ पुल आदि संवदेनशील इलाकों में पुलिस को पूर्ण रूप से नशे की वस्तुओं पर लगाम लगानी चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले यात्रीयों को भी असुविधाएं ना हो। उन्होंने धरने पर पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से भी नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष निखिल सौदाई, विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के आश्वासन पर धरने को समाप्त किया जा रहा है।

अवैध नशे के कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। धर्मनगरी को नशा मुक्त किया जाए। झुग्गी झोंपड़ियों, मलिन बस्तियों पर नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार नशे के प्रति अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। नशे की बिक्री की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *