क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने तीन माह के लिए किया धरना स्थगित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

सकारात्मक समाधान नहीं होने पर दोबारा किया जाएगा आंदोलन-कल्याण सिंह बिष्ट
हरिद्वार, 11 फरवरीं। क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति नई बस्ती मौहल्लापुरी भाग-9 के अध्यक्ष कल्याण सिंह बिष्ट ने कहा कि लालढांग क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने को जिला अधिकारी, एसडीएम व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

कल्याण सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि यदि तीन माह के अंदर जनसमस्याओं का बिंदुवार सकारात्मक समाधान नहीं होता है तो 7 मई से पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। कल्याण सिंह बिष्ट ने आंदोलन में शाामिल सभी लोगों का आभार जातया और समिति के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश इन्सा, जिलाध्यक्ष खुशपाल सिंह तथा भाग-1 के अध्यक्ष् जगमोहन सिंह आर्य ने सभी आंदोलनकारियों का स्वागत किया।

इस दौरान जिलाधिकारी को 21 सूत्रीय मांग पत्र भी भेजा गया। जिसमें क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण, नई बस्ती के मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण व इस मार्ग को मीठीबेरी सेतु मिलान मोटर का निर्माण, नई बस्ती व मौहल्लापुरी में विद्युत पोल बदलने, श्याम कुमार के आवास के ऊपर से जा रही विद्युत लाईन हटाने, नई बस्ती में पांच हैण्ड पम्प लगाने, राजकीय मार्डन डिग्री कालेज में मीठीबेरी में विद्युत व पेयजल लाईन, मोटर मार्गो व सड़क मार्गो को जोड़ना आदि मांगे शामिल की गयी हैं।
इस अवसर पर एमएन कन्याल, चन्द्रप्रकाश इन्सां, खुशपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह बिष्ट, रामसिंह बिष्ट, श्याम कुमार, अनिल असवाल, अशोक नेगी, भरोसालाल, रामरत, खेम सिंह, चेतसिंह बिष्ट, शान्तिदेवी, विरादेवी, सरिता देवी, नीलम देवी, नीमा देवी, सोनिया, शिवकुमार, रविन्द्र सिंह, विमल कुमार, सोनिया, गुड्डी देवी, नन्द किशोर, रामबहादुर, अर्चना देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *