तनवीर
हरिद्वार, 11 फरवरी। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 103 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब, चरस, स्मैक आदि मादक पदार्थो का धंधा करने वालों के खिलाफ एसआई प्रदीप राठौर, एसआई आनन्द मेहरा व एसआई राजेन्द्र पुजारा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों रितिक पुत्र धु्रव केशरवानी निवासी खड़खड़ी के कब्जे से देशी शराब के 32 टैट्रा पैक, विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जोगिया मण्डी अपर रोड़ के कब्जे से देशी शराब के 36 टैट्रा पैक व राहुल पुत्र नन्हें निवासी झुग्गी झोंपडी लालजीवाला के कब्जे से देशी शराब के 35 टैट्रा पैक बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल मानसिंह, खुशीरा, आनन्द तोमर, अनिल कुमार, राकेश कुमार, संदीप नेगी शामिल रहे।