राकेश वालिया
हरिद्वार, 21 जून। विश्व योग दिवस के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोविंददास महाराज के संयोजन में कनखल स्थित अखाड़ा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे महंत गोविंददास महाराज ने साधकों को विभिन्न आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग साधना से होने वाले लाभ से साधकों को अवगत कराते हुए महंत गोविंददास महाराज ने प्राचीन ऋषि मुनियों द्वारा प्रणीत योग के माध्यम से असाध्य रोग भी पूरी तरह ठीक हो जाते हैं।
योग और प्राणायाम का लाभ प्राप्त करने इसका नियमित अभ्यास जरूरी है। योग्य प्रशिक्षक की देखरेख में नियमित रूप से योग और प्राणायाम का अभ्यास करने पर अद्भूत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। जिससे कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। महंत गोविंददास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व योग दिवस की शुरूआत हुई। जिससे आज पूरे विश्व में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए योग को अपना रहे हैं।