तनवीर
हरिद्वार। 51 दिनों तक जेल में रहने के बाद आखिरकार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिल गई। खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में 27 जनवरी को कुमार प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में थे। जेल जाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके वकील ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की थी।जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैंपियन को जमानत दे दी।कोर्ट से राहत मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है।