तनवीर
अवैध अतिक्रमण को पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया।बाल्मीकि चौक एवं चंडी चौक मार्ग पर अवैध रूप से संचालित दुकानो के अतिक्रमण पर पीला पंजा चला। थोड़ा बहुत लोगों द्वारा विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अवैध रूप से संचालित दुकानो के अतिक्रमण को हटाने के बाद लोगों को चेतावनी भी दी गई कि अवैध अतिक्रमण दोबारा न करें।अवैध अतिक्रमण पर लगातार प्रशासन की कार्यवाही चल रही है। मुख्य मार्गो के अलावा हाईवे मार्गो से भी अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम निरंतर जारी है।