तनवीर
हरिद्वार, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजलोक कालोनीवासियों ने कालोनी में स्थित नंदन वन पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर प्रकृति बचाओ का संदेश दिया। कालोनी निवासी विपिन गुप्ता, विजय पाल, बालेंद्र निराला, सुरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है,। यदि तापमान इसी प्रकार बढ़ता रहा तो आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवन संकट में पड़ जायेगा। पर्यावरण और जीवन को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी करें। ताकि आने वाले समय में पौधे वृक्ष बनकर प्राण वायु ऑक्सीजन और शीतल वायु प्रदान कर सकें। उन्होंने सरकार से पेड़ों के कटान पर सख्त बनाने की मांग भी की। रश्मि गुप्ता, बीना गुप्ता और ललिता वर्मा ने कहा कि हमारा कार्य केवल पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। बल्कि पौधा लगाने के बाद उसको सेवा की आवश्यकता भी होती है।
प्रतिदिन पौधे में पानी दें और उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर सुरेश चौहान, बालेंद्र निराला, विजय पाल, विपिन गुप्ता, अशोक प्रजापति, द्रोण त्यागी, अनिल कुमार, बीना गुप्ता, ललिता वर्मा, रश्मि गुप्ता, अंजली और कालोनी के बालक बालिकाएं शामिल रहे।


