तनवीर
ईमानदारी एवं मेहनत से रोजी-रोटी कमाने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पंजाब से आए यात्रियों का बैग, जिसमें सोने की एक जोड़ी टॉप्स, सैमसंग का मोबाइल एवं दस हजार रिक्शा में भूल गए थे। साइकिल रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने पंजाब के यात्रियों को काफी तलाशा लेकिन वह यात्री रिक्शा चालक को नहीं मिले। ईमानदार रिक्शा चालक ने रिक्शे में भूले बैग को भीमगोडा पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस द्वारा यात्रियों को ढूंढ कर उनका मोबाइल, सोने के टॉप्स, दस हजार रुपए वापस किए। शिव सागर शाह की ईमानदारी की प्रशंसा लोगों द्वारा की गई। दो जून की रोटी कमाने वाले रिक्शा चालक ने धर्मनगरी के मान सम्मान को बनाए रखा। पुलिस द्वारा भी रिक्शा चालक को शाबाशी दी गई।