तनवीर
हरिद्वार, 8 सितम्बर। गुरूकुल कांगड़ी विवि के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को हैंड्स-ऑन सेशंस और प्रैक्टिकल डिमॉन्स्ट्रेशन के माध्यम से आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करना था।
कार्यशाला में लोकेश भारद्वाज और अविरल अवस्थी ने विद्यार्थियों को बेसिक लाइन फॉलोवर एवं ऑब्जेक्ट डिटेक्टर रोबोट के प्रायोगिक प्रदर्शन दिखाए। जिससे छात्रों को रोबोटिक्स की मूलभूत तकनीकों को समझने का अवसर मिला।
इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाले समय में रोबोटिक्स ही भविष्य की तकनीक है। इसलिए छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर विपुल शर्मा एवं कुलपति प्रोफेसर हेमलता ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के दौरान विभाग से बृजेश कुमार, आशीष धमंधा, प्रद्युम्न सिंह साथ प्रिंस शर्मा, ध्रुव शर्मा, अंकुश भट्ट, आर्यन कपूर, नितिन जोशी और ध्रुव पाठक आदि छात्रों ने कार्यशाला के आयोजन में सहयोग किया।