हरिद्वार के रोनाल्डो बिष्ट ने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में किया स्टेट क्वालीफाई

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 अगस्त। देहरादून में आयोजित 22वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप सब यूथ के इंडिविजुअल वर्ग में धर्मनगरी के ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र रोनाल्डो बिष्ट (11) ने स्टेट क्वालीफाई कर हरिद्वार का मान बढ़ाया है। क्वालीफाई करने पर रोनाल्डो बिष्ट के परिवार में हर्ष का माहौल है। पड़ोसी और जान पहचान के लोग रोनाल्डो बिष्ट को बधाई देने पहुंच रहे हैं। रोनाल्डो बिष्ट ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कोच को दिया है।

रोनाल्डो के पिता समाजसेवी डा.मनोज बिष्ट और माता नीतू बिष्ट ने बताया कि रोनाल्डो को शुरू से ही शूटिंग पसंद रही है। उसकी लगन को देखते हुए उसे देवभूमि शूटिंग एकेडमी में दाखिला करवाया। जहां पर मेहनत कर उसने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए कई प्रतियोगिताएं जीती। रोनोल्डो खेल के साथ पढ़ाई में भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की इच्छा अनुसार उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। जिससे बच्चे आप अपने समाज, देश का नाम रोशन कर सकें।

आज के दौर में बच्चे खेलकूद में बेहतर कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक में शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने पदक जीते और देश का मान बढ़ाया। कोच योगेंद्र यादव ने कहा कि रोनाल्डो बहुत होशियार है। जो भी उसे बताया जाता है एक बार में ही समझ जाता है। बच्चों पर जितनी मेहनत करेंगे बच्चे भी वैसा ही परिणाम देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *