हरिद्वार, 27 दिसम्बर। रोटरी क्लब हरद्वार ने सिडकुल स्थित एएलएफ कंपनी में नेत्र जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
रोटरी गुड़गांव पैशन एवं रोटरी दिल्ली वसंत विहार द्वारा संचालित आई वैन के माध्यम से 156 श्रमिकों की निशुल्क नेत्र जांच की गई तथा 120 श्रमिकों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। दंत चिकित्सा शिविर में डा.नमन अग्रवाल की टीम ने 250 श्रमिकों की निःशुल्क दंत जांच की। शिविर के आयोजन में एएलएफ इंजीनियरिंग कंपनी ने सहयोग प्रदान किया।
रोटरी हरद्वार के अध्यक्ष डा.आलोक सारस्वत ने कहा कि अपने सामाजिक सरोकारों को और गति देते हुए रोटरी क्लब समाजसेवा में योगदान कर रहा है। डा.आलोक सारस्वत ने एएलएफ इंजीनियरिंग के प्लांट हेड कुलतेज सिंह, दिल्ली से आए रोटरी अक्षय शास्त्री एवं ब्रज, डा.नमन अग्रवाल की टीम तथा रोटरी टीम का सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।


