एसएमजेएन कालेज में किया गया ‘एंटी ड्रग्स क्लब’ का गठन

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार 19 फरवरी। एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज मे ‘एंटी ड्रग्स क्लब’ गठन किया गया हैं। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि श्रीमहन्त लखन गिरी महाराज, अध्यक्ष, काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत लखन गिरी, सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी, शिक्षाविद प्रो. पी.एस. चैहान के संरक्षण में गठित एंटी ड्रग्स क्लब में विभोर ध्यानी, आरती रावत, वैभव अरोड़ा, उत्कर्ष कुमार, आंचल नेगी, कोमल बवेजा, अक्षिता गोयल, कु. हिमानी पाण्डेय, प्राची तिवारी, गौरव वर्मा, आकाश शर्मा, जूही पालीवाल, कनक वर्मा, राजा भट्ट, दुर्गा कोरंगा, निक्की शर्मा, स्पर्श लखेड़ा, कीर्ति पाण्डेय, अफरोज जहाँ, गणेश गौड़ आदि छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया गया है।

इसके अलावा अभिभावक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी क्लब में शामिल हैं। डा.सुनील बत्रा ने बताया कि नशा व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर करता है और नशे से मुक्त होने के लिए परिवार एवं सहयोगियों का सहयोग जरूरी है। एंटी ड्रग्स क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु एक 3 मिनट की डाक्यूमैंटी फिल्म का कम्पटीशन भी आयोजित किया जा रहा है। जिसके द्वारा समाज को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री बनाने वाले छात्र-छात्राओं को 2100 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य को अन्दर ही अन्दर खोखला कर देता है, नशे से बचें तथा इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान से परिवार व पड़ोसियों को भी अवगत कराएं तथा एक नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक ने नशा मुक्ति क्लब के समस्त सदस्यों को भी जागरूक रहकर समाज में नशा मुक्ति आन्दोलन चलाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *