संत रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बांधा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मई। वेव सिटी पेंटागन मॉल सिडकुल में हिंदी फीचर फिल्म गंगा संग रविदास का तीसरे सप्ताह फिल्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने फीता काटकर किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत रविदास के जीवन पर आधारित यह फिल्म समाज को जोड़ने का काम करेगी। साथ ही नई पीढ़ी को महान संतों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। संत रविदास ने निम्न तबके के लोगों को आज से 600 साल पहले मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया था।

उनके द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आकर एक महान उदाहरण पेश किया गया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि गंगा संग रविदास फिल्म का निर्माण हरिद्वार शहर में हुआ है। यह बड़े उत्साह की बात है कि स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में काम दिया गया। संत रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया। ऐसी फिल्में समाज को एक नई दिशा देती है। इस तरह की फिल्में समाज में आनी चाहिए। फिल्म निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया कि संत रविदास के जीवन पर आधारित गंगा संग रविदास देखने जरूर पहुंचे। यह फिल्म समाज के उन लोगों की कहानी है। जिनकी ईश्वर पर गहरी आस्था है।

इसी आस्था के बल पर संत रविदास को मां गंगा ने साक्षात दर्शन भी दिए। इस अवसर पर इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश महामंत्री सुधांशु वत्स, मानवेंद्र सिंह, अध्यक्ष अखिल भारतीय सनातन परिषद युवा उत्तराखंड सीमा शर्मा, वासु शर्मा, अशोक चौहान, वेव सिनेमा के प्रबंधक अनिल ठाकुर, रमेश राजपूत, सोहन उनियाल, राजेश मालगुड़ी, पूनम सकलानी, नवल किशोर, मुकेश घनसेला, मंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *