विडियो:-संत महापुरूषों ने किया सुगन्धिम परफ्यूम लैब का शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 अप्रैल। विवेक विहार में सुगन्घिम परफ्यूम लैब का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर आदि योगी, महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद, साध्वी प्राची ने फीता काटकर किया। सुगन्धिम परफ्यूम लैब के स्वामी सौरभ भारद्वाज व गौरव भारद्वाज ने फूलमाला पहनाकर संतों का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।


ंमहामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी आदि योगी, महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद एवं साध्वी प्राची ने सौरभ भारद्वाज को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शुद्धता और पवित्रता में ईश्वर का वास होता है। मंदिरों में पूजा के दौरान भी सुगन्ध का उपयोग होता है। सुगन्धिम परफ्यूम लैब में उपभोक्ताओं को शुद्ध और स्वदेशी उत्पाद प्राप्त होंगे।


लैब स्वामी सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लैब में सामान्य परफ्यूम से लेकर पूजा अनुष्ठान आदि में प्रयोग किए जाने वाले इत्र की विशाल रेंज उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। पर्फयृम और इत्र से वातावरण खुशनुमा होता है। जिससे मन प्रसन्न होता है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उनके यहां उपलब्ध सभी उत्पाद पूरी तरह स्वदेशी हैं। सभी उत्पाद वे स्वयं तैयार करते हैं। जिनका प्रयोग करने से स्किन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा इस दौरान डा.विशाल गर्ग, सुनील सेठी आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *