लाव लश्कर के साथ प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हुए निर्मल अखाड़े के संत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 31 दिसम्बर। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संत लाव लश्कर के साथ प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। मंगलवार तड़के संतों के काफिले को अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री ने भगवा ध्वज फहराकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर साधु संतों को संबोधित करते हुए महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह वेदांताचार्य महाराज के नेतृत्व में अखाड़े की पेशवाई 11 जनवरी को प्रयागराज में धूमधाम के साथ प्रवेश करेगी। 12 जनवरी को अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी।

13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा और 14 जनवरी को संत कुंभ का पहला स्नान करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश से निर्मल संत और श्रद्धालु भक्त प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है।प्रयागराज कुंभ मेले में स्थापित निर्मल अखाडे़ के डेरे में रोजाना संतों के प्रवचन, संत सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरी तैयारी जोर-जोर से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बार महाकुंभ में बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं।

साधु संतों को कुभ में अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। सफाई, बिजली और सड़कों की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है। निर्मल भेख मुख्यमंत्री योगी का आभार जताता है और उन्हें साधुवाद देता है। इस अवसर पर मुकामी महंत अमनदीप सिंह, महंत वीर सिंह, महंत सुखमन सिंह, महंत जसकरण सिंह, महंत जसवीर सिंह, महंत मलकित सिंह, संत बृजेंद्र सिंह, संत गुज्जन सिंह, संत सुरेंद्र सिंह, संत ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *