तनवीर
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने, बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी के निर्देश भी दिए
हरिद्वार, 10 नवम्बर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण कार्यों की गहन समीक्षा की। यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायों में कम पंजीकरण होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए नवम्बर माह में पंजीकरण में तेजी नहीं आने पर निकायों के संबंधित अधिकारियों का नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों के जिन वार्डों में शतप्रतिशत पंजीकरण कार्य पूरा हो चुका हों, उन वार्डों के सभासदों एवम् पार्षदों को सम्मानित किया जाए।
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण करते समय संबंधित शिकायतकर्ता से भी बात की जाए तथा समस्याओं का निस्तारण सरलीकरण, समाधान एवम् संतुष्टि के आधार पर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याओं को अनावश्यक लंबित न रखा जाए। समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ किया जाए।
जिला योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को समयबद्धता तथा गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंताओं को स्कूलों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को स्कूलों के शौचालयों की सफाई व्यवस्था हेतु विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
100 ग्राम पंचायतों में होंगे खेल मैदान विकसित
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने एवम् मोबाइल की लत छुड़वाने के लिए ग्राम पंचायतों में छोटे- छोटे खेल मैदान विकसित करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खेल मैदान विकसित करने हेतु खनन प्रभावित 100 ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
बिजली चोरी करने वालों छापेमारी के निर्देश दिए
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित दिए कि जनपद विद्युत चोरी कर, सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले के विरुद्ध निरंतर छापेमारी की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी से सरकार को राजस्व हानि के साथ ही विद्युत वितरण पर भी प्रभाव पड़ता है और लो वॉल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, सीएमओ डा.आरके सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अपर परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


