सलेमपुर की ग्राम प्रधान ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 जून। सलेमपुर की ग्राम प्रधान संगीता पाटिल ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सलेमपुर का नाम नहीं बदलने की मांग की है। संगीता पाटिल ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों से पता चला है कि सलेमपुर को नाम बदलकर लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर रखा जा रहा है। सन 1374 में बसा सलेमपुर प्राचीन गांव है। समस्त ग्रामवासी अपनी प्राचीन पहचान को कायम रखना चाहते हैं।

संगीता पाटिल ने ग्राम सभा की खुली बैठक व ग्राम पंचायत की बैठक शीघ्र बुलाने के आदेश पारित करने की मांग भी की ताकि खुली बैठक में समस्त ग्रामवासियो की राय ली जा सके। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि ग्राम सलेमपुर का नाम बदलकर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर रखा जाना, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान शख्सियत के लिए बेहद छोटा सम्मान है। उनके नाम को कोई बड़ी सौगात देकर जोड़ा जाये। हरिद्वार जिला मुख्यालय ग्राम रोशनाबाद में ही स्थित है और ग्राम रावली महदूद भी सटा हुआ है।

धनगर समाज के लोगों की आबादी भी आसपास में बसी हुई है, तो जनपद हरिद्वार के नाम के साथ लोक माता अहिल्याबाई का नाम जोड़ा जाये, तो पूरे भारत में लोक माता अहिल्याबाई के मानने वालों का सम्मान माना जायेगा। यदि यह सम्भव नही है तो कोई बड़ा महाविद्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन या बस अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जाए। एक छोटे से गांव की प्राचीन पहचान मिटाकर लोकमाता अहिल्याबाई को यह छोटा सम्मान देना। उनकी गौरवमयी प्रतिष्ठा के सामने तुच्छ प्रतीत होता है।

ज्ञापन देने वालों में आरिफ अली एडवोकेट, राव अहमद, राव आफाक अली, एडवोकेट मोहित, एडवोकेट सौरभ चौहान, एडवोकेट सुदेश, पंचायत सदस्य पंकज, पूर्व प्रधान पप्पू पाटिल, मोहित पाटिल, भोटी, पंचायत सदस्य दीपक, राव माजिद, राव कासिफ, पंचायत सदस्य तिलकराम, अब्दुल हफीज, शाहनवाज अली, विकास, राजवीर सिंह, सनव्वर अली, डा.करीम, एडवोकेट रिहान, फुरकान, एडवोकेट शाहबाज अली, एडवोकेट राव गुलफाम, सलीम सलमानी, एडवोकेट तौफीक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *