सलमानी समाज ने किया पौधारोपण

Dehradun News
Spread the love


हरिद्वार, 17 जुलाई। सलमानी समाज द्वारा हरेला पर्व के महत्व को समझतें हुए पौधा रोपण अभियान चलाया गया। ज्वालापुर स्थित हाईवे स्थित सलमानी समाज के निजी कब्रिस्तान में हरेला पर्व का संदेश देते हुए पौधे रोपण किए गए। इस अवसर पर इसरार सलमानी कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी को योगदान करना चाहिए। सलमानी समाज द्वारा समाज के कब्रिस्तान के अंदर पौधे लगाए गए। पौधा रोपण अभियान में सलमानी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है। सभी को पौधे लगाने चाहिए। समस्त प्राणी जगत को जीवन के लिए वायु की आवश्यकता होती है, जो पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है।

पेडो द्वारा दी गई ऑक्सीजन पर मानव का जीवन निर्भर रहता है। सरफराज सलमानी ने कहा कि हमारे द्वारा कब्रिस्तान में 20 से 25 पौधे लगाए जिसमें फूलों के पौधे, अमरूद, जामुन, आम, लीची, गुलाब, चमेली, गुडल जैसे सुंदर फूल वाले पौधे रोपण किए गए। इस दौरान गफ्फार सलमानी इकबाल, हाजी जलालुद्दीन सलमानी, जावेद सलमानी, गुलबहार सलमानी, सरफराज सलमानी, शाहबाज सलमानी, अमजद सलमानी, आरिफ सलमानी, शादाब सलमानी, ताहिर सलमानी, जमशेद सलमानी, आसिफ सलमानी, इंतजार सलमानी, फिरोज सलमानी, मंसूर सलमानी,
वाजिद सलमानी, रहीम सलमानी, अतीक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *